प्रिय
मित्रों,
यह
चैनल आपको लगातार आयुर्वेद, हर्बल एवं स्वास्थ्य संबन्धी वीडियो उपलब्ध करवायेगा। इन
वीडियो में विभिन्न प्रकार के घरेलू उपचार हैं, जो
घर की बुजुर्ग महिलाओं दादी-नानी द्वारा प्रतिदिन की परेशानियों को दूर करने लिये
अपनाये जाते हैं। लगभग ये सभी चीजें हमारे किचन में ही मिल जाती हैं, उन
सबको संकलित करके वीडियो के माध्यम से आप तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने
पूरी कोशिश की है कि आप तक पहुंचने वाली जानकारी पूर्ण सही एवं निरापद हो। परन्तु
इन वीडियो में दी हुई किसी भी जानकारी को किसी योग्य वैद्य या डॉक्टर की सलाह पर
ही अपनायें,
तो
अच्छा रहेगा। इनके गलत प्रयोग से नुकसान भी हो सकता है। ऐसी परिस्थितियों में
हमारा चैनल आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स इन हिन्दी (Ayurvedic Health
Tips in Hindi) व
चैनल में वीडियो डालने वाले जिम्मेदार नहीं होंगे। अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे
चैनल को सब्सक्राईब अवश्य करलें। जिससे आपको समय पर नये वीडियो की जानकारी मिल
सके। धन्यवाद्!
No comments:
Post a Comment